आज हम भारत के ऐसे प्रमुख उद्योगपति के बारे में चर्चा करते हैं जिसका नाम विजय माल्या
जिन्हें कभी किंग ऑफ गुड टाइम्स कहां जता था
वह यूनाइटेड ब्रेवरीज ग्रुप के अध्यक्ष और किंगफिशर ब्रांड के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त की थी
लेकिन अभी के टाइम विजय माल्या को चोर या बागोड़ा कह रहे हैं
क्योंकि उन पर करीब ₹9000 करोड़ का लोन लेकर धोखाधड़ी का आरोप है फिर वो 2016 में युके के चले गये
उनका आरोप है कि उन्होंने लगभग 9000 करोड़ का कर्ज लिया जिन्हें न चुकाने की बदौलत बल्कि उन बैंकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की
2017 में ऋण वसूली न्यायाधिकरण ने 6203 करोड़ की वसूली का आदेश दिया हालांकि विजय माल्या का दावा है कि बैंकों ने उनकी 14131.6 करोड़ संपत्ति जब्त कर ली है जो बकाया कर्ज से कहीं अधिक है
Comments
Post a Comment