Vijay Mallya
विजय माल्या का यह बयान कई मायनों में चर्चा में रहा है। इसमें उन्होंने खुद को 'भगोड़ा' या 'चोर' कहे जाने को गलत ठहराया और दावा किया कि उन्होंने भारत छोड़ने से पहले तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलने की कोशिश की थी। "मैं भगोड़ा नहीं हूं" माल्या ने कहा कि वे देश छोड़कर भागे नहीं थे, बल्कि वह लंदन बिजनेस ट्रिप पर गए थे, और उसके बाद उनकी छवि जानबूझकर एक भगोड़े की तरह बना दी गई। "जेटली को बताया था कि जा रहा हूं" उनका दावा है कि उन्होंने संसद में अरुण जेटली को बताया था कि वो देश छोड़ने वाले हैं, और उन्होंने एक बैठक के लिए कहा था, लेकिन उन्हें सिर्फ 1 मिनट मिला। 📝 हालांकि, जेटली ने जवाब में कहा था कि माल्या ने संसद के गलियारे में अचानक संपर्क किया, और उन्हें स्पष्ट रूप से कह दिया गया कि वह बैंकों से निपटें। 💰 "6200 करोड़ के बदले 14,000 करोड़ वसूले गए" माल्या का कहना है कि उन्होंने बैंकों को 6200 करोड़ रुपये का सेटलमेंट ऑफर दिया था, लेकिन बैंकों ने मना कर दिया। अब बैंकों ने उनकी संपत्ति बेचकर 14,000 करोड़ रुपये वसूल लिए, जो उनके मुताबिक ...